फ्रांस के राजदूत पहुंचे गया, पितृपक्ष मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


फ्रांस के राजदूत पहुंचे गया, पितृपक्ष मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बिहार सरकार कि की प्रशंसा

फ्रांस के राजदूत पहुंचे गया, पितृपक्ष मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बिहार सरकार कि की प्रशंसा

गया : बिहार का गया जिला मोक्ष की भूमि है।  पितृपक्ष मेला में लाखों की संख्या में लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों भी लोग यहां आते हैं और अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं। इस मेले को नजदीक से देखने की तमन्ना लिए फ्रांस के भारत में राजदूत थिअरी मथौ भी मन में गया दर्शन की अभिलाषा लिए गया पहुंचे।

उन्होंने पूर्व में बिहार सरकार से पितृपक्ष मेला को नजदीक से देखने की इच्छा जताई थी। वे सरकार एवं प्रशासन से यह जानना चाहते थे कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर कैसे और किस प्रकार पिंडदानीयों के लिए तैयारी की जाती हैं? इसी निमित्त वे शनिवार सुबह गया के सीताकुंड पहुंचकर पिंडदानियों द्वारा किए जा रहे तर्पण को देखा और समझा कि किस प्रकार से लोग यहां तर्पण करते हैं।

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन द्वारा उन्हें पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश – विदेश के कोने-कोने से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में उन्हें बिंदुवार अवगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 के पहले तीर्थ यात्री नदी किनारे पिंडदान किया करते थे, क्योंकि फल्गु नदी पितृपक्ष मेला अवधि में ज्यादातर सूखी रहती थी‌। लेकिन मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 में गया डैम का निर्माण कराया और व्यवस्था की गई कि सालों भर इस नदी में पानी रहे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को देवघाट से सीताकुंड जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, इसे देखते हुए उन्होंने गया डैम को पूल से जोड़ते हुए सीतापथ का निर्माण करवाया। जहां लोग अब आसानी से देवघाट से सीताकुंड जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि साल दर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष नए-नए व्यवस्थाओं का आयाम लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा विष्णुपद का लोकार्पण किया गया है।

इस पथ के निर्माण होने से तीर्थयात्री जाम की समस्या से बचते हुए बाईपास पुल से सीधे घाट पर आ रहे और मंदिर दर्शन भी कर रहे हैं। राजदूत थिएरी मथौ ने इन सभी कार्यो को देख कर राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।


0 Response to "फ्रांस के राजदूत पहुंचे गया, पितृपक्ष मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel