प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से देंगे करोड़ों की सौगात, नई रेल लाइन को भी दिखाएंगे हरी झंडी


 

प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से देंगे करोड़ों की सौगात, नई रेल लाइन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे और टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नई रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। वे यहां टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत देश के अन्य हिस्सों के लिए पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।   

हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित चाकुलिया- बुड़ामारा नयी रेल लाइन के अलावा तीसरी लाइन की लंबित परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। जबकि टाटानगर से ही रिमोर्ट द्वारा देवघर-बनारस को रवाना करेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए फिलहाल हमें कोई आधिकारिक सूचना केंद्र सरकार या रेल मंत्रालय से नहीं मिली है,

लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक व तीन नंबर प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाएंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि हमें फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि वे किन-किन नई रेल लाइन का टाटानगर से उद्घाटन करेंगे। इसकी भी आधिकारिक सूचना जल्द ही रेल मंत्रालय द्वारा ही जारी किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट से सीधे टाटानगर स्टेशन आएंगे। इसके बाद वे वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे। वे टाटानगर से जुगसलाई, बिष्टुपुर होते हुए गोपाल मैदान पहुंचेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा व कार्यक्रम का वितरण पार्टी स्तर पर तय करने के बाद जल्द ही जारी किया जाएगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से देंगे करोड़ों की सौगात, नई रेल लाइन को भी दिखाएंगे हरी झंडी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel