लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में हुई सुनवाई, दो सप्ताह का समय


जिलाधिकारी ने मांगा दो सप्ताह का समय, मामला टाटी नदी व सरकारी सड़क किनारे लगे पेड़ की अवैध कटाई का

लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में हुई सुनवाई, दो सप्ताह का समय

शेखपुरा / साहिबगंज  :– जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा बिहार के शेखपुरा जिला में टाटी नदी व सरकारी सड़क किनारे लगे पेड़ को अवैध रूप से काटने को लेकर एनजीटी, ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या ओए-108/23 की सुनवाई बुधवार को पीठ के जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्टालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरुण कुमार वर्मा ने की।

सुनवाई के दौरान शेखपुरा के जिलाधिकारी की तरफ़ से सरकारी अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का और अतिरिक्त समय    देने का आग्रह किया, जिसे कोर्ट ने मंजुर कर लिया है।

बताते चलें की बीते सुनवाई के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जिला पदाधिकारी को आदेश दिया था कि चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल कर बताएं कि जिले में कुल कितने पेड़, किस–किस प्रजाति के और किसके आदेश से काटे गए थे।

जबकि इस मामले में शेखपुरा जिले के आरक्षी अधीक्षक व जमुई जिलें के जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने एनजीटी में हलफनामा दाखिल कर दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अरशद नसर कोलकाता हाईकोर्ट के विद्वान अधिवक्ता पौशाली बनर्जी के साथ उपस्थित थे। अब इस मामले की सुनवाई 28 नंवबर को होगी।

By: संजय कुमार धीरज

Related News

0 Response to "लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में हुई सुनवाई, दो सप्ताह का समय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel