तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के बीच पटना महावीर मंदिर से अच्छी खबर


तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के बीच पटना महावीर मंदिर से अच्छी खबर, एकदम शुद्ध है नैवेद्यम, हर तीन महीने में लैब टेस्ट का दावा

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के बीच पटना महावीर मंदिर से अच्छी खबर, एकदम शुद्ध है नैवेद्यम, हर तीन महीने में लैब टेस्ट का दावा

तिरुपति मंदिर के तर्ज पर ही बिहार के पटना महावीर मंदिर में नैवेद्यम लड्डू बनता है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दावा किया है कि पटना महावीर मंदिर में बनने वाला प्रसाद बिल्कुल शुद्ध और स्वच्छ है।

तिरुपति मंदिर के प्रसाद मिलावट और घी में जानवरों की चर्बी होने की खबर से महावीर मंदिर न्यास परिषद के सचिव आचार्य किशोर कुणाल भी आहत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल से वहां के प्रसाद के स्वाद में गिरावट आई है।]

तिरुपति मंदिर की तरह पटना में भी नैवेद्यम लड्डू बनाये जाते हैं। तिरुपति प्रसाद के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने यह तक कहा कि पटना महावीर मंदिर में मिलने वाले नैवेद्यम प्रसाद की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

किशोर कुणाल ने लोगों को यह आश्वस्त भी किया है कि पटना महावीर मंदिर में मिलने वाला प्रसाद बिल्कुल शुद्ध है। तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की बात सामने आने के बाद देशभर के लोगों में उबाल है। पूरे मामले की जांच और करवाई की मांग की जा रही है।

बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने भी जांच की मांग करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम को तैयार करने में चने दाल का बेसन, गाय का शुद्ध घी, काजू, किशमिश और इलायची का इस्तेमाल किया जाता है।

]मंदिर परिसर में पूरी सफाई के साथ पहले चना दाल से बेसन तैयार किया जाता है। फिर शुद्ध घी में पकाकर बूंदी तैयार की जाती है। उसमें काजू-किशमिश और इलायची को निश्चित अनुपात में मिलाकर नैवेद्यम तैयार किया जाता है।

 खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया मशीन से संचालित होती है। इसमें हाथों का उपयोग सीधे नहीं किया जाता। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि तिरुपति के लगभग सवा सौ दक्ष कारीगर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और पूजापाठ करने के बाद पूरी स्वच्छता से नैवेद्यम तैयार करते हैं।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के बीच पटना महावीर मंदिर से अच्छी खबर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel