अपने पिता की स्मृति में T–20 टूर्नामेंट का भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने किया शुभारंभ
अपने पिता की स्मृति में T–20 टूर्नामेंट का भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने किया शुभारंभ, युवाओं को अपनी संघर्ष की कहानी सुनाते हुए किया उन्हें मोटिवेट
रोहतास :– जिले के लाल, भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने क्रिकेट के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने के लिए नई पहल की है। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
एसपी जैन कॉलेज मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में राज्य की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 26 जनवरी को दो विजेता टीम के साथ खेला जाएगा। उद्घाटन के दौरान आकाशदीप ने अपने जीवन के संघर्ष को साझा और युवा क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा बेहद कठिन है,
लाखों लोग इस खेल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन प्रतिभा और कड़ी मेहनत से सफलता मिलना निश्चित है। कठिन संघर्ष, जुनून और अनुशासन से आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अपने पिता की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में नए प्रतिभाओं को एक नया मंच दिया जा रहा है।
भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. नवीन कुमार, वीकेएसयू के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर के.के. सिंह, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, नोखा ईओ अमित कुमार, आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "अपने पिता की स्मृति में T–20 टूर्नामेंट का भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने किया शुभारंभ"
Post a Comment