दबंग युवक कर रहा था नाबालिग को परेशान, इज्जत बचाने के खातिर मां ने...


एक दबंग युवक कर रहा था नाबालिग को परेशान, बेटी की इज्जत बचाने के खातिर मां ने ले ली उसकी जान

एक दबंग युवक कर रहा था नाबालिग को परेशान, बेटी की इज्जत बचाने के खातिर मां ने ले ली उसकी जान

साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहां एक माँ ने अपनी बेटी की इज्जत की रक्षा के लिए एक युवक की बिजली का करंट लगाकर उसकी जान ले ली।

दरअसल राधानगर गांव का एक दबंग युवक राजू मंडल महीनों से एक नाबालिग लड़की की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा था। युवक के दिन ब दिन बढ़ते नापाक इरादों के कारण उसकी मां काफी परेशान रहा करतीं थीं।

लड़की की मां ने इस बात को लेकर गांव वालों से काफी मिन्नतें और शिकायतें कीं, लेकिन किसी ने भी इस इस घटना पर कोई पहल नहीं की। शिकायतों के बाद भी जब कोई कार्रवाई की पहल नहीं हुई तो उन्होंने खुद ही राजू को सबक सिखाने का फैसला करते हुए ऐसा कदम उठाया कि पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बन गया।

जानकारी के अनुसार पहले मां और बेटी ने बाजार जाकर बिजली का तार खरीदा, इसके बाद उस तार से प्लास्टिक की सतह को चाकू से हटाकर बांस की बत्ती में लपेट दिया, फिर उस बत्ती में लिपटे तार को अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड से लगाकर लाइन दे दिया।

दूसरे दिन जब राजू नशे की हालत में महिला के घर पहुंचा तो बिजली का तार उसके पैर में फंस गया और बिजली की धारा प्रवाहित होने के कारण राजू की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में राजू की मौत की खबर पुलिस को गांव वालों ने दी।

मौजूदा साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मां और उनकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को दुमका के बाल सुधार गृह भेजा गया तो वहीं उसकी मां कीर्ति देवी को जेल भेज दिया गया है। वहीं मृतक राजू मंडल का शव पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुटी है। गांव वालों का कहना है कि राजू की गलत हरकतों की वजह से समाज की बदनामी हुई है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए एक मां की ममता ने उसे ऐसा कृत्य करने को मजबूर किया,

जबकि कुछ लोगों का कहना था कि अगर मां और बेटी ने सूझ–बूझ का सहारा लिया होता तो आज राजू हिरासत में होता और मां और बेटी जेल के बाहर। बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब उसका बच्चा किसी परेशानी या मुसीबत में हो तो उसे बचाने के लिए उसकी मां किसी भी हद तक जा सकती हैं।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "दबंग युवक कर रहा था नाबालिग को परेशान, इज्जत बचाने के खातिर मां ने..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel