15 जनवरी की UGC NET परीक्षा हुई स्थगित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह फैसला पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया है। हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एनटीए के अनुसार, स्थगित परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी,
और उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सभी तारीखों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, क्योंकि यह एक अनिवार्य दस्तावेज है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "15 जनवरी की UGC NET परीक्षा हुई स्थगित"
Post a Comment