बागीचे में खेलते बच्चे को सांप ने डंसा, ग्रामीण सांप को पकड़कर अस्पताल ले आए
साहिबगंज : जिले के राजमहल प्रखंड में सांप काटने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां परिजन मरीज के साथ जिंदा सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंच गए। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के कर्बला, आकुर टोला में जिया शेख का 12 वर्षीय पुत्र रियाज़ शेख अपने मित्रों के साथ बागीचे में खेल रहा था।
इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया, जिससे वो मूर्छित हो गया। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाकर सांप को पकड़ लिया और प्लास्टिक के डब्बे में भरकर अनुमंडल अस्पताल बच्चे के साथ सांप को लेकर पहुंचे।
हॉस्पिटल में परिजनों ने चिकित्सकों को बताया कि इसी सांप ने बच्चे को काटा है। सांप देख कर अस्पताल में हड़कंप मच गया और सब लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों के मुताबिक डॉक्टर को सांप इसलिए दिखाया गया, ताकि सांप के जहर के बारे में चिकित्सक को पता चल जाए और वे उसके हिसाब से बच्चे का इलाज कर सके। बच्चे की मां ने बताया कि मेरे बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया था,
और जब बच्चे की मुझे काट लिया–मुझे काट लिया की आवाज आई तो देखा की सांप भाग रहा था, फिर ग्रामीणों को बुलाकर सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद करके बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी में इलाज के लिए बच्चे को भर्ती कराया। बच्चे की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
0 Response to "बागीचे में खेलते बच्चे को सांप ने डंसा, ग्रामीण सांप को पकड़कर अस्पताल ले आए"
Post a Comment