ठंढा – ठंढा कूल – कूल हुआ साहिबगंज का मौसम, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई गिरावट


  

ठंढा – ठंढा कूल – कूल हुआ साहिबगंज का मौसम, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

साहिबगंज : जिले के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 10 से अधिक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं न्युनतम तापमान भी 5 डिग्री तक गिर चुका है, जिसकी वजह से साहिबगंज का मौसम पूरी तरह से ठंढा-ठंढा कूल-कूल हो चुका है।   

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 27 अप्रैल से जिले का मौसम बदल जाएगा, और वही देखने को भी मिला। रविवार से ही तेज हवा चल रही थी, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सोमवार को कुछ जगहों पर बूंदा–बांदी हुई, जबकि मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई है,

जिससे यहां का मौसम पूरी तरह से ठंढा रहा। आज यानि मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज साहिबगंज में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से धूप से लोगों को राहत मिलेगी, तो वहीं तेज हवाओं की वजह से मौसम पूरी तरह से सुहाना रहेगा।

ज्ञात रहे कि पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी के कारण जिलेवासियों का हाल बेहाल था, लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक साहिबगंज में मौसम ऐसा ही मेहरबान रहेगा, यानि लोगों को धूप व गर्मी से राहत मिलेगी।

आनेवाले अगले कुछ दिनों में भी यहां बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोग अब राहत की सांस लेंगे। आज यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्युनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।

Sanjay

0 Response to "ठंढा – ठंढा कूल – कूल हुआ साहिबगंज का मौसम, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई गिरावट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel