साहिबगंज से खुलने और गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच
साहिबगंज से खुलने और गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच, त्यौहार और गर्मी की छुट्टी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों में कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि जल्द ही इन यात्रियों को खड़े होकर या धक्के खाकर यात्रा करने से निजात मिलेगी। इसके लिए मालदा रेलमंडल प्रशासन अपने कुछ ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की संख्या में इजाफा करने वाला है।
दरअसल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेमू ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत देने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन ट्रेनों में नए कोच जोड़े जाएंगे, उनमें गाड़ी संख्या 53415 साहिबगंज – जमालपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 53416 जमालपुर – साहिबगंज पैसेंजर, गाड़ी संख्या 53412 साहिबगंज – बरहरवा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 53411 बरहरवा – साहिबगंज पैसेंजर शामिल हैं। अब 14 कोचों के साथ इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
वहीं, साहिबगंज से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 53403 रामपुरहाट – गया पैसेंजर, गाड़ी संख्या 53404 गया – रामपुरहाट पैसेंजर, गाड़ी संख्या 53435 कटवा – अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी कोच लेकर अब 12 डिब्बों के साथ चलेगी।
जबकि गाड़ी संख्या 13071 हावड़ा - जमालपुर, गाड़ी संख्या 13072 जमालपुर – हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्लीपर और एक 3rd एसी कोच लगाया जाएगा। अभी यह ट्रेन 19 कोचों के साथ चल रही है , परंतु 27 अप्रैल से ये ट्रेन 22 कोचों के साथ चलेगी। उक्त आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
0 Response to "साहिबगंज से खुलने और गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच"
Post a Comment