राज्य स्तरीय सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता, जिले के दो एथलीट बोकारो हुए रवाना
साहिबगंज : झारखंड एथलेटिक्स संघ एवम बोकारो जिला एथेलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार व सोमवार को बोकारो के चंदनक्यारी सिंथेटिक ट्रैक पर राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
10,000 मीटर तथा 5,000 मीटर के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने आवासीय बालक एथेलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु सोनेत मरांडी तथा राजमहल के सुजीत सरकार साहिबगंज जिला एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जिला का प्रतिनिधित्व करने शुक्रवार को बोकारो रवाना हुए।
बता दें कि पूर्व में जिले के दोनों एथलीटों ने लंबी दूरी के लिए राज्य स्तर पर झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है और जिलेवासियों को पदक का तोहफा भी दिया जीता है। दोनों एथलीटों के बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने की कामना जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने की है। वहीं, उपायुक्त हेमन्त सती समेत जिले के खेल प्रेमियों ने भी बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों एथलीटों को शुभकामनाएं दीं हैं।
0 Response to "राज्य स्तरीय सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता, जिले के दो एथलीट बोकारो हुए रवाना"
Post a Comment