राजमहल में दुकान व घर से 315 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद
राजमहल में दुकान व घर से 315 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के राधानगर थाना पुलिस ने शनिवार को श्रवण मंडल के दुकान व घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने इस बाबत प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मनिहारी टोला में श्रवण कुमार के दुकान से एक दर्जन पाउचों में 23 ग्राम गांजा और उसके घर से 292 ग्राम गांजा बरामद हुआ है,
जिसे छिपाकर अवैद्य रूप से इसकी बिक्री अभियुक्त द्वारा की जाती थी। इसके अलावा 100 की संख्या में चिलम और इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने श्रवण मंडल को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी दल में स्वयं एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, उड़वा बीडीओ, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर झा, आरक्षी विनोद टुडू, रामविलास पासवान शामिल थे।
0 Response to "राजमहल में दुकान व घर से 315 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद"
Post a Comment