बारिश ने लोगों का जीवन किया अस्त – व्यस्त, आम व लीची की फसलें प्रभावित


बारिश ने लोगों का जीवन किया अस्त–व्यस्त, आम व लीची की फसलें प्रभावित

साहिबगंज : साहिबगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद आई तेज आंधी व बारिश ने मानव जनजीवन को अस्त–व्यस्त कर दिया है। नगर क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक के लोग परेशान हैं।

सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण लोगों का आना–जाना मुश्किल हो गया है। नगर परिषद क्षेत्र में जलनिकास की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। नाली की सफाई न होने और बारिश के तेज बहाव होने के कारण बारिश का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों में घुस रहा है।

लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश और तेज हवा के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को अंधेरे और भीषण गर्मी का सामना पड़ा है। 

तेज आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा असर आम व लीची की फसलों पर पड़ा है। जबकि खेतों में लगी फसलें और सब्जियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। इस पानी ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Sanjay

0 Response to "बारिश ने लोगों का जीवन किया अस्त – व्यस्त, आम व लीची की फसलें प्रभावित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel