डीसी ने 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का किया औचक निरीक्षण
डीसी ने 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का किया औचक निरीक्षण, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायज़ा
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती ने करणपुरातो स्थित आयुष्मान मंदिर का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे उपायुक्त ने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायज़ा किया और वहां इलाज करा रहे मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी स्थिति जानी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाईयों और उपचार सामग्रियों कि पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और आमजनों को समय पर,
संवेदनशीलता के साथ और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले, यही जिला प्रशासन और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की स्थिति, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और चिकित्सकों की उपस्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
गौरतलब है कि उपायुक्त सती शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के बुनियादी संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि योजनाओं का वास्तविक लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जमीनी स्तर की कमियों को तुरंत दूर करने के प्रयास किए जाएं।
0 Response to "डीसी ने 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का किया औचक निरीक्षण"
Post a Comment