नहीं रहे इंस्पेक्टर राजीव रंजन, साहिबगंज जिला में भी थे पदस्थापित
नहीं रहे इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिला पुलिस बल में दौड़ी शोक की लहर, साहिबगंज जिला में भी थे पदस्थापित
साहिबगंज : जमशेदपुर निवासी और 1994 बैच के अधिकारी रहे झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से मुंह की कैंसर से पीड़ित थे। 50 वर्षीय राजीव रंजन वर्तमान में बोकारो जिला के चास मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे।
मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया, जहां से उन्हें सड़क मार्ग से पैतृक गांव ले जाया जाएगा। इनके पिता भागलपुर महाविद्यालय में व्याख्याता थे। वहीं इनके भाई शशि रंजन बिहार के दरभंगा जिले के डीएसपी हैं। राजीव रंजन के निधन की सूचना मिलते ही साहिबगंज पुलिस जिला बल में शोक की लहर दौड़ गई।
उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और समर्पण को याद करते हुए कई अधिकारियों और साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि कुछ महीने पहले राजीव रंजन राजमहल थाना में थाना प्रभारी एवं तालझारी थाना में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में भी योगदान दिया था, जहां उन्होंने जिम्मेदारी, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से काम किया।
उन्होंने अपने करियर में अपने असाधारण कार्यों से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। उनका जीवन सेवा भावना से भरा हुआ था। उनकी यादें हमेशा हम सभी के दिलों में जीवित रहेंगी। पुलिस विभाग में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
0 Response to "नहीं रहे इंस्पेक्टर राजीव रंजन, साहिबगंज जिला में भी थे पदस्थापित"
Post a Comment