पंचायत सचिव व सहायकों के साथ की गई समीक्षात्मक बैठक
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत सचिव व सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में प्रखंड समन्वयक ने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन प अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों के आवेदन प्राप्त करें और उसे सुनियोजित तरीके से पंजी में दर्ज करें।
जिन पंचायतों में एक से अधिक सहायक कार्यरत हैं, उन्हें रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें समय- समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव और सहायकों के बीच सामंजस्यपूर्ण कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई, ताकि सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक समय पर पहुंच सके।
✍️अविनाश मंडल
0 Response to " पंचायत सचिव व सहायकों के साथ की गई समीक्षात्मक बैठक "
Post a Comment