परियोजना पदाधिकारी ने आमड़ापाड़ा प्रखंड में योजनाओं का किया निरीक्षण
पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने आमड़ापाड़ा प्रखण्ड के बोहड़ा और पाडेरकोला पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत "गड्ढा कोड़ो" अभियान का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने माइकेल मरांडी के आधा एकड़ योजना का भौतिक सत्यापन किया, जहां उन्होंने 40 गड्ढों का कार्य प्रगति पर पाया।
वहां उपस्थित लाभुकों को परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि एक एकड़ बागवानी में 112 फलदार पौधों के लिए 112 गड्ढे तथा इमारती पौधों के लिए 80 गड्ढे करने का प्रावधान है। गड्ढे का आकार 3 फीट लंबा, 3 फीट चौड़ा एवं 3 फीट गहरा रहेगा तथा इमारती पौधों के लिए गड्ढा दो-दो फीट का रहेगा,
जबकि आधा एकड़ योजना के लिए 48 फलदार एवं 40 इमारती पौधों के लिए कार्य कराना है। योजना में 08 फलदार पौधों तथा इमारती पौधों के लिए गड्ढा खोदने के लिए कहा गया है। परियोजना पदाधिकारी ने डोभा योजना में डिमांड करने से पूर्व, बिरसा हरित ग्राम योजना में सुधार करने, सूचना पट्ट बनाने ,पशु रोधक खाई, घेरान कराने का निर्देश दिया। अंत में परियोजना पदाधिकारी ने चंदन मरांडी के बिरसा सिंचाई कूप योजना का भी निरीक्षण किया।
✍️अविनाश मंडल
0 Response to "परियोजना पदाधिकारी ने आमड़ापाड़ा प्रखंड में योजनाओं का किया निरीक्षण"
Post a Comment