पुनर्विकसित राजमहल स्टेशन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
साहिबगंज : 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल यात्रियों को राजमहल अमृत भारत स्टेशन का तोहफा देंगे। गुरुवार की सुबह 11:30 बजे साहिबगंज जिले के राजमहल में पीएम नरेंद्र मोदी राजमहल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन वीडियो कांग्रेस के माध्यम से करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री ऑनलाइन यात्रियों को संबोधित भी करेंगे। मालदा रेलमंडल की पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक एमटी राजा, रेलवे के उच्च पदाधिकारी और स्कूली बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। करीब 7.03 करोड़ की लागत से राजमहल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है।
0 Response to "पुनर्विकसित राजमहल स्टेशन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी"
Post a Comment