नौकरी नहीं मिली तो जमीन दाता ने विद्यालय में जड़ दिया ताला


नौकरी नहीं मिली तो जमीन दाता ने विद्यालय में जड़ दिया ताला, खुद कि नौकरी की शर्त पर दिया था जमीन दान

नौकरी नहीं मिली तो जमीन दाता ने विद्यालय में जड़ दिया ताला, खुद कि नौकरी की शर्त पर दिया था जमीन दान

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बिंदरी बंदरकोला में संचालित मॉडल विद्यालय (यडीआईएसइ कोड:20090606714) में बीते दिनों जमीनदाता ने ताला जड़ दिया, जिससे विद्यालय में नामांकित 155 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है। 

दरअसल, बिंदरी बंदरकोला निवासी बबलू मालतो ने वर्ष 2015 में खुद की नौकरी की शर्त पर अपनी भूमि दान देकर विद्यालय भवन का निर्माण कराया था। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के सात वर्ष बाद 2022 में विद्यालय का संचालन शुरू हुआ।

इसके बावजूद भी जमीन दाता को नौकरी नहीं मिली। इससे नाराज बबलू ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। इसके पूर्व भी बबलू ने तीन अप्रैल को शिक्षा विभाग के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर विद्यालय में तालाबंदी की थी, इसके बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें एक महीने के भीतर नौकरी देने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया था।

एक महीना बीत जाने के बाद भी पहल नहीं होता देख उन्होंने पुनः विद्यालय में ताला बंद कर दिया। बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने बताया कि जमीनदाता बबलू मालतो को कार्यालय बुलाकर नौकरी दिलाने से संबंधित कागजात दिखाया गया है, इसके बाद जमीनदाता ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए विद्यालय से ताला खोल देने का आश्वासन दिया था, लेकिन देर शाम तक विद्यालय से ताला नहीं खुल सका था।

Sanjay

0 Response to "नौकरी नहीं मिली तो जमीन दाता ने विद्यालय में जड़ दिया ताला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel