संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन (राजमहल व शंकरपुर) तैयार, उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी


संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन (राजमहल व शंकरपुर) तैयार, उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को संथाल परगना के दो अमृत भारत स्टेशनों का तोहफा देंगे। गुरुवार की सुबह 11:30 बजे साहिबगंज जिले के राजमहल और देवघर जिले के शंकरपुर में पीएम मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री ऑनलाइन यात्रियों को संबोधित भी करेंगे। शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, जबकि राजमहल रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में राजमहल संसद विजय कुमार हांसदा उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि करीब 30 करोड़ की लागत से दोनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। ज्ञात हो कि राजमहल रेलवे स्टेशन झारखंड का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित किया गया है।

इस स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को भी सहज रूप से एकीकृत किया गया है। वहीं, जसीडीह - मधुपुर रेल लाइन स्थित अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।

नए रूप में शंकरपुर स्टेशन को आधुनिकता के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है। देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। दोनों ही स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए काफी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लोटफॉर्म, अंडरपास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग, अंदर व बाहर लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही शौचालय, रैंप व स्टेशन का नया बिल्डिंग बनाया गया है।

राजमहल व शंकरपुर स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। स्टेशनों को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के साथ ही साफ-सुथरा बनाया गया है। रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ बड़े शहरों के मॉडल स्टेशन का रूप दिया गया है। राजमहल व शंकरपुर में उद्घाटन समारोह की रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है।

Sanjay

0 Response to "संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन (राजमहल व शंकरपुर) तैयार, उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel