डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, अगले साल मैट्रिक के रिजल्ट में अव्वल रहेगा साहिबगंज जिला


डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, अगले साल मैट्रिक के रिजल्ट में अव्वल रहेगा साहिबगंज जिला

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती के कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पूर्व निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानी गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों एवं स्कूल बैग के वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि वितरण कार्य को शीघ्र शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

साथ ही, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही बनाए रखने और बच्चों की उपस्थिति, स्कूल भवनों की स्थिति, मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के मैट्रिक परीक्षा परिणाम यह दर्शाते हैं कि कठिन परिश्रम, अधिकारियों व शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की लगन से हर लक्ष्य संभव है।     

उन्होंने कहा कि जिला 17वें स्थान से उठकर अब राज्य में 5वें स्थान पर पहुंचा है (पासिंग प्रतिशत के आधार पर), जो अत्यंत सराहनीय है। विशेष रूप से, आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत परिणाम आना गर्व का विषय है, यह समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।

उन्होंने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी HM's/प्रभारी HM's एवं शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने आशा जताई कि यह सफलता सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी। अगला लक्ष्य राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना है, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Sanjay

0 Response to "डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, अगले साल मैट्रिक के रिजल्ट में अव्वल रहेगा साहिबगंज जिला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel