पहली सोमवारी पर शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, जिले भर के शिवालयों में हुआ जलाभिषेक
साहिबगंज। सावन मास की पहली सोमवारी पर जिले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
दिनभर शिवालयों में जलाभिषेक और दर्शन का क्रम जारी रहा। शाम को विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
प्रमुख शिवालयों में दिखी भक्तों की भीड़:
बोरियो के गौरीशंकर मंदिर, बांझी गांव स्थित श्री महादेव मंदिर, नगर थाना परिसर स्थित नंदेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जैप-9 परिसर स्थित कृपा शंकर पहाड़ी बाबा मंदिर, पुलिस लाइन का भोले बाबा मंदिर, तेलो पंचायत का बोंगा कोचा शिवालय और बरहेट का प्रसिद्ध शिवगादी धाम मंदिर समेत जिले के तमाम प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
भोर से ही मंदिरों में घंटियों की आवाजें गूंजने लगीं। विशेष बात यह रही कि इस धार्मिक उत्सव में महिलाओं की भागीदारी भी काफी अधिक रही।
श्रद्धालुओं की यह आस्था सावन के पूरे महीने इसी तरह बनी रहेगी, क्योंकि हर सोमवारी को शिवभक्त जलाभिषेक के लिए मंदिरों का रुख करेंगे।
0 Response to "पहली सोमवारी पर शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, जिले भर के शिवालयों में हुआ जलाभिषेक"
Post a Comment