नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ऑटो, सामने से गुजर रही थी ट्रेन
नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ऑटो, सामने से गुजर रही थी ट्रेन – बड़ा हादसा टला
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब शराब के नशे में धुत एक ऑटो ड्राइवर ने अपना वाहन रेलवे ट्रैक पर उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना मेहसौल रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां बगल की पटरी से एक तेज़ रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से एक संभावित भीषण दुर्घटना होने से टल गई।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची कई जानें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक नशे की हालत में ट्रैक पर गाड़ी लेकर चढ़ गया और ट्रैक के भीतर तक चला गया। उसी समय अप लाइन से एक ट्रेन तेज रफ्तार में पास हो रही थी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और शोर मचाते हुए ड्राइवर को ट्रैक से हटाने लगे। स्थानीय निवासियों ने साहस दिखाते हुए ऑटो को ट्रैक से खींचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन की निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां रेलवे ट्रैक जैसे संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी बाहरी वाहन का प्रवेश खतरनाक हो सकता है, वहीं इस मामले ने दिखा दिया कि सुरक्षा के मानक कितने ढीले हैं।
हादसा टल गया, पर खतरा बना हुआ है
गनीमत यह रही कि जिस पटरी पर ऑटो खड़ा था, वहां उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी। वहीं, जिस पटरी से ट्रेन गुजर रही थी, वह घटना के बेहद पास से होकर निकली, जिससे उपस्थित लोगों की सांसें थम गईं।
वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे क्रॉसिंग पर निगरानी बढ़ाई जाए और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
"यह कोई छोटी चूक नहीं थी, यह सौभाग्य था कि जान बच गई। नशे में ट्रैक पर जाना एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।"— एक स्थानीय नागरिक, प्रत्यक्षदर्शी के रूप में
0 Response to "नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ऑटो, सामने से गुजर रही थी ट्रेन"
Post a Comment