ब्राउन अंडा उत्पादन को मिलेगी रफ्तार: मदर यूनिट्स को सौंपे गए 3570 एक दिवसीय चूजे


ब्राउन अंडा उत्पादन को मिलेगी रफ्तार: मदर यूनिट्स को सौंपे गए 3570 एक दिवसीय चूजे

JSLPS की पहल से ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार, पोषण और आत्मनिर्भरता का संबल

दुमका: ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण, रोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले के सदर प्रखंड स्थित मदर यूनिट्स (MU) को कुल 3570 एक दिवसीय ब्राउन अंडा नस्ल (BV 380) के चूजे प्रदान किए गए हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर ब्राउन अंडे के उत्पादन को नई गति मिलेगी।

पूनम और सुजाता दीदी को सौंपे गए चूजे

JSLPS द्वारा स्थापित मदर यूनिट मॉडल के तहत 1820 चूजे पूनम दीदी और 1750 चूजे सुजाता दीदी को सौंपे गए हैं, जो इस क्षेत्र की दो सक्रिय महिला उद्यमी हैं। यह मॉडल महिलाओं को केंद्र में रखकर आजीविका और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावशाली साबित हो रहा है।

14 सप्ताह की देखरेख के बाद वितरित होंगे लाभार्थियों को

इन चूजों को मदर यूनिट्स में 14 सप्ताह तक विशेष देखरेख और पोषण के तहत पाला जाएगा। इसके बाद इन ब्राउन अंडा मुर्गियों को काठीकुंड प्रखंड के ब्राउन अंडा क्लस्टर में चयनित लाभार्थियों के बीच वितरित किया जाएगा। यह वितरण JSLPS द्वारा चयनित स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से किया जाएगा।

क्लस्टर आधारित मॉडल का असर

यह क्लस्टर आधारित उत्पादन मॉडल स्थानीय स्तर पर पोषण सुरक्षा, आर्थिक आत्मनिर्भरता और ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक स्थिति को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है। इस मॉडल से महिलाओं को नियमित आय का स्रोत मिलेगा, जिससे उनके परिवारों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में योगदान

ब्राउन अंडा पोषण का एक प्रमुख स्रोत है। स्थानीय उत्पादन से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ग्रामीण समुदाय विशेषकर बच्चे, गर्भवती महिलाएं और किशोरियों को स्वस्थ आहार विकल्प सुलभ हो। साथ ही बाज़ार पर निर्भरता कम होगी और स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को बल मिलेगा।

सरकारी योजनाओं से मिल रहा सहयोग

JSLPS के तहत चल रही यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका सृजन के लिए नवाचार और सहभागिता को प्रोत्साहित करती है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "ब्राउन अंडा उत्पादन को मिलेगी रफ्तार: मदर यूनिट्स को सौंपे गए 3570 एक दिवसीय चूजे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel