पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने पाकुड़ स्टेशन का किया निरीक्षण
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण, स्टेशन परिसर का किया गहन अवलोकन
पाकुड़: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विशेष निरीक्षण यान द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश, मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्रो विश्वास सहित हावड़ा मंडल एवं क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भव्य स्वागत समारोह
वृक्षारोपण अभियान में लिया हिस्सा
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर स्थित उद्यान में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई और स्थानीय प्रशासन तथा नागरिकों से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।
स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण
वृक्षारोपण के उपरांत महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय की स्थिति, टिकट काउंटर की कार्यप्रणाली, और यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि यात्री अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।
रेल विकास योजनाओं पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे की वर्तमान और भविष्य की विकास योजनाओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन के आधुनिकीकरण, ट्रेनों के समयपालन, एवं सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने पर बल दिया।
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
महाप्रबंधक के दौरे को लेकर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और यात्रियों में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने स्टेशन पर मिल रही सुविधाओं को लेकर अपनी राय भी साझा की और कई सुझाव दिए। स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधा को लेकर आमजन की अपेक्षाओं को ध्यान में रखने का आश्वासन भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।
0 Response to "पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने पाकुड़ स्टेशन का किया निरीक्षण"
Post a Comment