दिव्यांगों को मिलेगा लाभ, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 20 जुलाई को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर


दिव्यांगों को मिलेगा लाभ, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 20 जुलाई को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर

साहिबगंज: जिले में दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने जानकारी दी है कि 20 जुलाई 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से राजमहल अनुमंडल अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

निशुल्क होगी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जांच

शिविर में 18 वर्ष से कम आयु के दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क मेडिकल जांच की जाएगी। साथ ही, पहले से चिन्हित बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी मौजूद

इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जिनमें शामिल हैं:

  • डॉ. सत्यप्रकाश (ईएनटी विशेषज्ञ, सदर अस्पताल पाकुड़)

  • डॉ. अनिमेष नोवेल कुजूर (मनोचिकित्सक, PHC कोटालपोखर)

  • डॉ. शाहबाज हुसैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल साहिबगंज)

  • डॉ. राजकुमार साह (नेत्र पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल राजमहल)

  • डॉ. उदय टुडू (उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल राजमहल)

ये सभी विशेषज्ञ बच्चे की दिव्यांगता श्रेणी के अनुसार आवश्यक साक्ष्य और प्रमाण पत्र तैयार करने में मदद करेंगे।

उद्देश्य: हर पात्र बच्चे तक पहुँचे योजना का लाभ

डॉ. पासवान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समय पर चिकित्सा सुविधा, आवश्यक उपकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिससे उनकी शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक प्रगति में सहयोग मिल सके।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दिव्यांगों को मिलेगा लाभ, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 20 जुलाई को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel