डॉ. अनिल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध पत्र
डॉ. अनिल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध पत्र, AI और हरित रसायन विज्ञान पर की चर्चा
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित International Conference on Intellectual Properties and Chemical Science 2025 में अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया।
डॉ. कुमार का शोध पत्र "The Place of Artificial Intelligence in Green and Sustainable Chemistry: Applications, Advantages, Disadvantages and Future Trends" पर आधारित था, जिसमें उन्होंने यह बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर्यावरण अनुकूल रासायनिक प्रक्रियाओं में अहम भूमिका निभा सकती है।
शोध पत्र में उन्होंने AI के उपयोग, लाभ, चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. कुमार के शोध को सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा सराहना मिली और इसे अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान माना गया।
इस सम्मेलन में दर्जनों प्रोफेसर, शोधार्थी और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। PG सेमेस्टर-4 के छात्रों ने भी "Soil and Water Analysis Dissertation" पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
इस दौरान ऐश्वर्या प्रकाश, देवव्रत कुमार, पीएचडी स्कॉलर राहुल मिर्धा और निरंजन मिश्रा भी उपस्थित रहे।
0 Response to "डॉ. अनिल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध पत्र"
Post a Comment