गंगा के बढ़ते जलस्तर पर नगर परिषद की पहल, मुक्तेश्वर धाम घाट पर बैरिकेटिंग से बढ़ी सुरक्षा


गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर परिषद ने उठाया कदम

गंगा के बढ़ते जलस्तर पर नगर परिषद की पहल, मुक्तेश्वर धाम घाट पर बैरिकेटिंग से बढ़ी सुरक्षा

साहिबगंज (झारखंड): गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर परिषद ने सुरक्षात्मक उपायों के तहत मुक्तेश्वर धाम घाट (बिजली घाट) पर बैरिकेटिंग कराई है। बांस और बल्लों की सहायता से की गई इस बैरिकेटिंग का उद्देश्य श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकना और सुरक्षित स्नान की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था केवल मुक्तेश्वर धाम घाट तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नगर क्षेत्र के अन्य गंगा घाटों पर भी इसी प्रकार की बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय पूरी तरह जनहित में लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने सराहा प्रयास

मुक्तेश्वर धाम घाट पर स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि यह बैरिकेटिंग न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी राहत लेकर आएगी। स्थानीय निवासी और श्रद्धालु उपायुक्त हेमंत सती एवं नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह का धन्यवाद कर रहे हैं।

सुरक्षा के साथ-साथ जागरूकता भी ज़रूरी

नगर परिषद के इस प्रयास को जनजागरूकता के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रशासन ने घाटों पर स्नान करने वालों से सावधानी बरतने और बैरिकेटिंग पार न करने की अपील की है। बताया गया कि जल्द ही घाटों पर चेतावनी संकेतक और सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

गौरतलब है कि मानसून सीजन में जलस्तर का बढ़ना आम बात है, लेकिन समय पर की गई यह व्यवस्था साहिबगंज जिले में प्रशासन की सजगता का प्रमाण है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गंगा के बढ़ते जलस्तर पर नगर परिषद की पहल, मुक्तेश्वर धाम घाट पर बैरिकेटिंग से बढ़ी सुरक्षा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel