तालझारी में स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा, उपायुक्त ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
साहिबगंज (झारखंड): तालझारी प्रखंड में गुरुवार को नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उद्घाटन उपायुक्त हेमंत सती ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी सेवाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने सीएचसी का निरीक्षण किया और पुरुष एवं महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, आपातकालीन सेवाएं, सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालझारी सीएचसी में सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि ग्रामीणों को समय पर और समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
स्थानीय जनता में उत्साह:
स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन को स्थानीय निवासियों ने एक ऐतिहासिक कदम बताया। ग्रामीणों ने उपायुक्त हेमंत सती के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें गंभीर बीमारियों या आपात स्थिति में दूर नहीं जाना पड़ेगा।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश:
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस पहल को न केवल स्वास्थ्य बल्कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "तालझारी में स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा, उपायुक्त ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन"
Post a Comment