बरहरवा में गुमानी नदी के उफान से सड़क क्षतिग्रस्त
बरहरवा में गुमानी नदी के उफान से सड़क क्षतिग्रस्त, विधायक के निर्देश पर विभाग सक्रिय
विधायक के निर्देश पर तुरंत हुआ स्थल निरीक्षण
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर R.E.O. विभाग के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने मौके पर पहुंचकर सड़क की हालत का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क की स्थिति और लगातार हो रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
शीघ्र मरम्मत के निर्देश
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विधायक निसात आलम को स्थिति से अवगत कराया गया। विधायक ने संबंधित विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य आरंभ करने और आवागमन बहाल करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान मोरसलीम खान, हज़रत अली, अहदक हुसैन, मोहसिन हुसैन, हबीबुर रहमान, मुबारक, मोफ़ज़्ज़ल हुसैन, अंसार अली, छूदु कुनाई, क़ासिम शेख सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से रखा।
0 Response to " बरहरवा में गुमानी नदी के उफान से सड़क क्षतिग्रस्त"
Post a Comment