डीडीसी सतीश चन्द्रा ने ज्ञानकोश क्लासेस की डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन


शिक्षा की दिशा में नई पहल, डिजिटल संसाधनों से विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

डीडीसी सतीश चन्द्रा ने ज्ञानकोश क्लासेस की डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

साहिबगंज: जिले के बंगाली टोला स्थित ज्ञानकोश क्लासेस ने अपनी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर एक डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। इस विशेष अवसर पर सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के शैक्षणिक जगत के कई प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सतीश चन्द्रा और मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा की दिशा में यह एक सशक्त और दूरदर्शी कदम है।

डिजिटल लाइब्रेरी की विशेषताएं

संस्था के निदेशक गौरव कुमार ने जानकारी दी कि यह डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, पाठ्यक्रम आधारित नोट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी संसाधन उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को मिलेगा:

  • PDF और वीडियो फॉर्मेट में पाठ्य सामग्री

  • ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ और क्विज़

  • NCERT, JAC बोर्ड और अन्य बोर्ड आधारित कंटेंट

  • UPSC, SSC, Railway, JSSC, CTET जैसी परीक्षाओं की तैयारी का विशेष खंड

मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच पर आमंत्रित विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और संस्था को अपनी सफलता का हिस्सा बताया।

अतिथियों की सराहना

मुख्य अतिथि सतीश चन्द्रा ने अपने संबोधन में कहा,

“ज्ञानकोश क्लासेस द्वारा प्रारंभ की गई यह डिजिटल लाइब्रेरी जिले के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, बल्कि तकनीकी संसाधनों से छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार भी करेगी।”

प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि संस्था ने अल्प समय में जो शैक्षणिक मुकाम हासिल किया है, वह प्रशंसनीय है। डिजिटल युग में इस प्रकार की पहलें ही शिक्षा में सर्वसमावेशी और सुलभ बदलाव ला सकती हैं।

स्थानीय समुदाय में उत्साह

इस कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक, समाजसेवी और क्षेत्रीय प्रशासनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने इसे साहिबगंज जिले में शैक्षणिक क्रांति की शुरुआत करार दिया और बच्चों के लिए ऐसे संसाधनों को महत्वपूर्ण बताया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "डीडीसी सतीश चन्द्रा ने ज्ञानकोश क्लासेस की डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel