दो हत्याओं से सनसनी, जमीनी विवाद और पारिवारिक हिंसा में गई दो जानें
साहिबगंज। जिले के उधवा प्रखंड अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई। एक मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, वहीं दूसरी घटना मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक द्वारा की गई पारिवारिक हिंसा की है।
पहली घटना: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या
राधानगर थाना क्षेत्र के केला बाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय पुरेंद्र साहा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि लोगन साहा उर्फ नागेंद्र साहा और कमल साहा ने पहले पुरेंद्र साहा के साथ मारपीट की और फिर गमछे से गला घोंट दिया।
सूचना मिलते ही राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।
दूसरी घटना: मानसिक रूप से अस्वस्थ भतीजे ने की चाचा की हत्या
इसी थाना क्षेत्र के साल्टी पोखर गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक सुनील बास्की ने अपने 60 वर्षीय चाचा सुलेमान बास्की पर कथित रूप से डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुलेमान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि आरोपी सुनील बास्की मृतक का भतीजा है और उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों मामलों की जांच जारी है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "दो हत्याओं से सनसनी, जमीनी विवाद और पारिवारिक हिंसा में गई दो जानें"
Post a Comment