रेल मंत्री को पत्र, साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज
कहलगांव विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज
साहिबगंज: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से कहलगांव विधायक पवन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय यात्रियों की परेशानियों को रेखांकित करते हुए रेल नेटवर्क के विस्तार और सुधार पर जोर दिया है।
🔶 प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
-
दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन:
-
पहली ट्रेन: साहिबगंज से सुबह 10:00 बजे चलकर भागलपुर 12:15 बजे पहुंचे
-
वापसी ट्रेन: भागलपुर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर साहिबगंज 4:15 बजे पहुंचे
-
-
साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी (13428/13427) को भागलपुर से शुरू करने की मांग।
-
भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड में चल रही ट्रेनों में डब्बों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध।
-
इन प्रमुख ट्रेनों के कहलगांव स्टेशन पर ठहराव की मांग:
-
13429/13430 मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
14003/14004 मालदा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
-
15619/15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
-
साहिबगंज में पिट लाइन विस्तार की मांग ताकि:
-
13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी
-
13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को साहिबगंज से भी चलाया जा सके।
-
विधायक पवन यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सुविधा है और वे कहलगांव को रेल संपर्क के माध्यम से और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
0 Response to "रेल मंत्री को पत्र, साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज"
Post a Comment