जैप-9 स्थित कृपा शंकर पहाड़ी बाबा मंदिर में सावन के पहले दिन उमड़ी भीड़
साहिबगंज | 11 जुलाई 2025: सावन मास के शुभारंभ के पहले दिन शुक्रवार को जैप-9 स्थित कृपा शंकर पहाड़ी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लग गया और देर रात तक जलार्पण और पूजा-अर्चना का क्रम जारी रहा। पूरा क्षेत्र "बोल बम" और "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ बाबा को जल अर्पित किया और सुगम एवं सुरक्षित व्यवस्था के तहत दर्शन किए। मंदिर परिसर में पूजा के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसमें पानी, स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन शामिल थे।
📅 सावन में इस बार होंगे 4 सोमवार
11 जुलाई से शुरू हुआ सावन मास इस बार 9 अगस्त तक चलेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन भगवान शिव का प्रिय महीना होता है और इस दौरान भक्तगण व्रत, जलार्पण और विशेष पूजा कर अपने आराध्य की कृपा पाने का प्रयास करते हैं। इस वर्ष सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं:
-
पहला सोमवार: 14 जुलाई 2025
-
अंतिम सोमवार: 4 अगस्त 2025
विशेषकर सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। इस दौरान शिव अभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं।
🛕 श्रद्धालुओं में उत्साह
श्रद्धालुओं ने बताया कि पहाड़ी बाबा मंदिर में दर्शन का अनुभव बेहद दिव्य और शांतिपूर्ण होता है। श्रद्धा के साथ बाबा को जल अर्पित कर उन्होंने परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
0 Response to "जैप-9 स्थित कृपा शंकर पहाड़ी बाबा मंदिर में सावन के पहले दिन उमड़ी भीड़"
Post a Comment