मिनी बाबाधाम नर्मदेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था


मिनी बाबाधाम नर्मदेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था

 साहिबगंज | 11 जुलाई 2025: श्रावण मास के शुभारंभ पर झारखंड के मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बरहेट स्थित नर्मदेश्वर धाम (शिवगादी मंदिर) में श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह एवं झायुमो जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर मेले की शुरुआत की।

मेला उद्घाटन के समय पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज उठा। पुरोहित संजय झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। बाद में अतिथियों को मंदिर प्रबंध समिति की ओर से लाल चुनरी और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

🚩 रोपवे निर्माण की घोषणा

पंकज मिश्रा ने कहा कि, “बहुत जल्द शिवगादी धाम में रोपवे का निर्माण शुरू होगा। यह राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, और इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विशेष नज़र है।” उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मंदिर क्षेत्र और आसपास के पहाड़ी इलाकों में पत्थर खनन की लीज नहीं दी जाए ताकि धार्मिक वातावरण संरक्षित रह सके।

🛕 श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

उपायुक्त हेमंत सती ने जानकारी दी कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले मासव्यापी श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक व्यवस्था की गई है। स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा बलों की तैनाती और नियंत्रण कक्ष जैसी सभी प्रमुख व्यवस्थाओं को सक्रिय किया गया है।

श्रद्धालुओं को इस बार सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भक्ति से भरपूर अनुभव मिलने की उम्मीद है। मंदिर प्रशासन का लक्ष्य है कि कांवरिया संतुष्ट होकर बाबा की नगरी से लौटें।

👥 अन्य प्रमुख उपस्थितगण

मौके पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, बोरियो इंस्पेक्टर नोनू देव राय, थाना प्रभारी पवन कुमार, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्त, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मिनी बाबाधाम नर्मदेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel