राजमहल विधायक ने किया संत जेवियर्स स्कूल का दौरा


राजमहल विधायक ने किया संत जेवियर्स स्कूल का दौरा, बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम निर्माण का दिया आश्वासन

राजमहल विधायक ने किया संत जेवियर्स स्कूल का दौरा, बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम निर्माण का दिया आश्वासन

साहिबगंज: शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास को लेकर राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन राजा लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने राजमहल प्रखंड अंतर्गत मुंडली स्थित संत जेवियर्स स्कूल का दौरा किया। यह दौरा विद्यालय की सिस्टर लीना के विशेष आमंत्रण पर हुआ।

सिस्टर लीना ने विधायक से विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम निर्माण की मांग रखते हुए कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी और वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है, लेकिन उपयुक्त स्थल के अभाव में इन कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि यदि परिसर में एक बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण हो जाए, तो छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और सामूहिक गतिविधियों में भाग लेने का बेहतर मंच मिल सकेगा।


विधायक ने कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों से की बातचीत

दौरे के दौरान विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन राजा ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण भी किया और विद्यार्थियों से पढ़ाई, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण को लेकर बातचीत की। उन्होंने बच्चों के उत्साह और स्कूल के वातावरण की सराहना करते हुए कहा:

"संत जेवियर्स स्कूल इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम निर्माण की मांग पूरी तरह उचित है और मैं इस दिशा में शीघ्र कदम उठाऊंगा। स्कूल प्रशासन को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।"


विद्यालय प्रशासन व स्थानीय लोगों ने जताया आभार

विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने विधायक की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऑडिटोरियम का निर्माण होता है, तो वह न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के छात्रों और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल विधायक ने किया संत जेवियर्स स्कूल का दौरा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel