बाबा गंगेश्वरनाथ धाम में भव्य कीर्तन भवन का उद्घाटन


बाबा गंगेश्वरनाथ धाम में भव्य कीर्तन भवन का उद्घाटन, विधायकों ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ

बाबा गंगेश्वरनाथ धाम में भव्य कीर्तन भवन का उद्घाटन, विधायकों ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ

साहिबगंज: शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली में उत्तर वाहिनी गंगा तट पर स्थित बाबा गंगेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर में निर्मित कीर्तन भवन का उद्घाटन शुक्रवार की शाम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक एम.टी. राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, और जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कीर्तन भवन का शुभारंभ किया।

🌸 अतिथियों का सम्मान और धार्मिक आयोजन

मंदिर समिति की ओर से अतिथियों का अंग वस्त्रफूल माला पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।
उद्घाटन से पूर्व भवन में 24 घंटे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति एवं सत्यनारायण भगवान की पूजा संपन्न हुई।

इस आयोजन में पंडित अजय पांडेय, यजमान ओमप्रकाश ओझा, पवन ओझा, अनिल पांडेय, मंदिर कोषाध्यक्ष देव कुमार ओझा, निर्भय ओझा, डॉ. विजय कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा समेत स्थानीय श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🙏 धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक

यह कीर्तन भवन भविष्य में धार्मिक अनुष्ठानों, कीर्तन, रामायण पाठ जैसे आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आस्था को और मजबूती मिलेगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बाबा गंगेश्वरनाथ धाम में भव्य कीर्तन भवन का उद्घाटन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel