चेकिंग के दौरान 2 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार


चेकिंग के दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 2 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 2 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंगलवार को थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान अखिलेश कुमार भगत नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 2 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी मदन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साहिबगंज में मोबाइल चोरी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जो बांग्लादेश तक फैला हुआ है। चोरी के मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे जाते हैं, जहां उनकी नई पैकेजिंग कर बाजार में खपाया जाता है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये मोबाइल फोन कहां से चोरी हुए थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ और आगे की जांच में इस अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी नेटवर्क का पूरा खुलासा हो जाएगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "चेकिंग के दौरान 2 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel