मोतिहारी में पीएम मोदी की सभा के दौरान काले झंडे दिखाने वाले तीन युवक हिरासत में
मोतिहारी (बिहार) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित जनसभा के दौरान तीन युवकों ने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। यह घटना उस वक्त हुई जब पीएम मोदी मंच से पूर्वी चंपारण के विकास की बात कर रहे थे। प्रदर्शन के पीछे बंद पड़े चीनी उद्योग और बेरोजगारी को लेकर नाराजगी बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र तिवारी, विक्रांत गौतम और रविकांत रवि नामक तीन युवकों को हिरासत में लिया है। DIG हरकिशोर राय ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। वहीं पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि की कि यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय समस्याओं को लेकर किया गया था।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ सरकार का ध्यान क्षेत्र में बंद पड़े चीनी मिल और रोजगार की कमी की ओर आकर्षित करना था। इस घटना से सभा स्थल पर कुछ समय के लिए हलचल मच गई, हालांकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार लगातार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है, जिससे युवा वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।
0 Response to "मोतिहारी में पीएम मोदी की सभा के दौरान काले झंडे दिखाने वाले तीन युवक हिरासत में"
Post a Comment