रामगढ़ में थाना से आरोपी फरार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थाना प्रभारी निलंबित
रामगढ़, झारखंड: रामगढ़ महिला थाना से गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार आरोपी की फरारी ने पुलिस महकमे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी गुड्डू उर्फ अब्दुल्ला अंसारी 25 जुलाई को थाना परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना ने जिला पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर गहरी चोट की है।
आरोपी ने नाले के रास्ते ली फरारी, थाना प्रभारी पर गिरी गाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया था। इसी दौरान उसने थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर नगर परिषद क्षेत्र स्थित नाले की ओर भागने में सफलता पा ली।
इस गंभीर लापरवाही के बाद पतरातू एसडीपीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह (पीके सिंह) की लापरवाही के चलते यह घटना हुई।
निलंबन के आदेश, स्पेशल टीम गठित
रामगढ़ एसपी द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पूरे जिले में अलर्ट जारी है।
जनता में रोष, पुलिस महकमे में हड़कंप
इस घटना से आम जनता में असंतोष देखा जा रहा है। लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं कि एक गंभीर आरोपी थाने से कैसे भाग गया।
गौरतलब है कि प्रमोद कुमार सिंह एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं, और कई बड़े अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर चुके हैं। फिर भी उनके कार्यकाल में ऐसी घटना होना पुलिस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
0 Response to "रामगढ़ में थाना से आरोपी फरार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थाना प्रभारी निलंबित"
Post a Comment