श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को राहत
भागलपुर/दानापुर : सावन मास में आयोजित श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु चल रही दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03233/03234) की परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है।
विस्तारित तिथियों में भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 03234 (दानापुर-भागलपुर) अब 26 और 27 जुलाई को भी चलाई जाएगी, जबकि गाड़ी संख्या 03233 (भागलपुर-दानापुर) 26, 27 और 28 जुलाई को अतिरिक्त रूप से परिचालित की जाएगी।
समय-सारणी:
-
03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल🔹 प्रस्थान: दानापुर से 15:30 बजे🔹 आगमन: भागलपुर में 22:00 बजे
-
03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल🔹 प्रस्थान: भागलपुर से 01:00 बजे🔹 आगमन: दानापुर में 07:50 बजे
रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय श्रावणी मेले में कांवरियों और आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन नंबर और समय की जानकारी अवश्य जांच लें।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को राहत"
Post a Comment