बोरियो प्रखंड में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित
बोरियो प्रखंड में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर दिया गया जोर
साहिबगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को बोरियो प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगठित और निष्पक्ष बनाना है। इसके लिए बीएलओ को आवश्यक तकनीकी जानकारी और प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
यह प्रशिक्षण विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बोरियो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदाता क्रम संख्या 68, 74, 76, 88, 81, 92, 102, 104, 135, 150, 153, 155, 171, 175 तक के बीएलओ के लिए आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी गई:
-
मतदाता सूची का पुनरीक्षण और नामांकन-सुधार प्रक्रिया
-
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं
-
त्रुटिरहित और समावेशी मतदाता सूची तैयार करने के उपाय
-
मृत मतदाताओं की पहचान और सूची से निष्कासन की प्रक्रिया
इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बीएलओ को चुनाव कार्य के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील रहने का संदेश दिया। यह प्रशिक्षण आगामी चुनावों को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Response to " बोरियो प्रखंड में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित"
Post a Comment