साहिबगंज में पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक


साहिबगंज में पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

साहिबगंज में पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

साहिबगंज: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (SBM-G) तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नल-जल कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से साहेबगंज मेगा जलापूर्ति योजना, शहरी जलापूर्ति योजना, तालझारी, बोरियो एवं मंडरो प्रखंडों की ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाएं एवं साहेबगंज-गोड्डा-दुमका मल्टी विलेज स्कीम (MVS) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता से पूछा कि—

  • अब तक कितनी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं?

  • कितनी योजनाएं संचालन में हैं?

  • कितनी प्रक्रियाधीन हैं?

  • और कितनी योजनाएं पूर्ण होने के बावजूद हैंडओवर नहीं की गई हैं?

उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जुड़े हाउसहोल्ड की संख्या की भी जानकारी ली और कहा कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता देकर शीघ्र पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारिक, सहित जल जीवन मिशन व SBM-G से जुड़े सभी अभियंता और पदाधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel