साहिबगंज में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश


साहिबगंज में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश, किसान खुश लेकिन आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

साहिबगंज में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश, किसान खुश लेकिन आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

साहिबगंज: जिले में मानसून की दस्तक के साथ बीते चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगा नदी का जलस्तर भी लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ने लगा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और आम दिनों में व्यस्त रहने वाले चौक-चौराहों की चहल-पहल अब शांत हो गई है। कामकाजी तबका, खासकर दैनिक मजदूरी पर निर्भर लोग, जैसे राजमिस्त्री, रिक्शा चालक, ऑटो और टोटो चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो जून की रोटी के लिए इन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हाट-बाजारों पर पड़ा असर
शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजारों में ग्राहक नदारद रहे। बारिश की वजह से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और यात्री वाहनों की आवाजाही भी सीमित रही। बारिश के चलते आम लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

विद्यालयों में उपस्थिति घटी
लगातार हो रही बारिश का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ा है। विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्पष्ट गिरावट देखी गई है। छोटे बच्चे और अभिभावक खराब मौसम की वजह से स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं।

किसानों के लिए राहत की बारिश
वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। खेतों में समय पर पानी पहुंचने से कृषि कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। धान की रोपाई और अन्य खरीफ फसलों के लिए यह बारिश अनुकूल मानी जा रही है।

अभी भी जारी है बूंदा-बांदी
समाचार प्रेषण तक प्रखंड मुख्यालय में लगातार हल्की बारिश जारी थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश की यही स्थिति बनी रह सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जलजमाव वाले क्षेत्रों में न जाएं।

रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel