नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक...


नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक के समीप हुई नालों की सफाई

नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक के समीप हुई नालों की सफाई

साहिबगंज: नगर परिषद साहिबगंज द्वारा गंगा घाटों, प्रमुख नालों और नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और जलजमाव मुक्त बनाना है। नगर परिषद के निर्देश पर मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक क्षेत्र के नालों की सफाई की गई, जहां काफी मात्रा में जमा कचरा हटाया गया।

सफाईकर्मियों को विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में तैनात किया गया है, जो नियमित रूप से नालों से गाद, प्लास्टिक और अन्य ठोस अपशिष्ट निकालने का कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बारिश से पहले पानी निकासी व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में एक अहम कदम है।

नगर परिषद ने की नागरिकों से अपील

नगर परिषद ने आम नागरिकों से अपील की है कि नालियों में कचरा न फेंकें और सफाई कार्य में सहयोग करें। परिषद ने यह भी कहा कि नागरिकों की भागीदारी से ही शहर को स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

जलजमाव से राहत की दिशा में कदम

नगर परिषद के एक कर्मचारी ने बताया, “हमारी प्राथमिकता है कि सभी जाम नालों और नालियों को जल्द से जल्द पूरी तरह साफ किया जाए, ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न हो।” उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को सप्ताह भर चलाया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel