एडीआरएम ने तालझारी स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव की रखी मांग


एडीआरएम ने तालझारी स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव की रखी मांग

साहिबगंज: मालदा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) शिव कुमार प्रसाद ने तालझारी रेलवे साइडिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुड्स लोडिंग से जुड़े दस्तावेजों जैसे इंडेंट, प्लेसमेंट प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरा रजिस्टर, रोकड़ पुस्तिका तथा ट्रैक क्लियरेंस से संबंधित पत्रों की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन मास्टर को स्पष्ट निर्देश दिया कि रैक लोडिंग के बाद ट्रैक की सफाई हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए।

इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने एडीआरएम को एक लिखित आवेदन सौंपकर मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस का तालझारी स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव तालझारी में हो जाए तो यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर संजय रजक, रेलकर्मी रवि कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "एडीआरएम ने तालझारी स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव की रखी मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel