भाजपा जिला कार्यालय व पूर्व विधायक अनंत ओझा के कार्यालय में ध्वजारोहण
साहिबगंज: आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसकी रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया और राष्ट्र निर्माण में सभी के योगदान का आह्वान किया।
अनंत ओझा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान के कारण ही हम आज स्वतंत्र राष्ट्र में सांस ले रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनों को शपथ दिलाई कि वे देश की अखंडता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। ध्वजारोहण के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर वेटरन्स इंडिया झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे, एनसीसी कैडेट्स, नगर अध्यक्ष संजय पटेल, रामानंद साह, डबलू ओझा, मनोज ओझा, शिवशंकर यादव, कमल महावार, दिनेश पांडे, गरिमा देवी, चंदा देवी, ज्योति शर्मा, सिंधु पांडे सहित अनेक भाजपा नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी तथा भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल द्वारा भी शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
भूलन दुबे ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था और आज हम सब अपनी आजादी के 79 वर्ष का जश्न मना रहे हैं।
0 Response to "भाजपा जिला कार्यालय व पूर्व विधायक अनंत ओझा के कार्यालय में ध्वजारोहण"
Post a Comment