प्रशासन की अपील: डायरिया से बचाव के लिए अपनाएं स्वच्छता और सुरक्षित पानी का सेवन
साहिबगंज: जिला प्रशासन ने नागरिकों से डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। प्रशासन ने लोगों से केवल उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीने, खुले या सड़े-गले खाद्य पदार्थों से बचने और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाने की सलाह दी है।
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि डायरिया विशेष रूप से बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके लक्षणों में बार-बार दस्त, पेट में ऐंठन, सूजन, मितली और उल्टी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन का छिड़काव जारी रखें।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "प्रशासन की अपील: डायरिया से बचाव के लिए अपनाएं स्वच्छता और सुरक्षित पानी का सेवन"
Post a Comment