बरहरवा में दादा भाई बिस्कुट बेकरी में अवैध लकड़ी भंडारण, अंधाधुंध पेड़ कटाई से बढ़ा पर्यावरण संकट


बरहरवा में दादा भाई बिस्कुट बेकरी में अवैध लकड़ी भंडारण, अंधाधुंध पेड़ कटाई से बढ़ा पर्यावरण संकट

बरहरवा (साहिबगंज): झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड पंचायत के आंधरकोठा स्थित दादा भाई बिस्कुट बेकरी में अवैध रूप से लाखों रुपये की लकड़ियों का भंडारण किया गया है। यह संकेत देता है कि इन लकड़ियों का इस्तेमाल बेकरी के चिमनी भट्टों में जलाने के लिए किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आंधरकोठा गांव में एक नहीं, बल्कि तीन बिस्कुट और चावल से मुरही बनाने की फैक्ट्रियां संचालित हैं, जहां रोजाना 1,000 किलो से अधिक लकड़ी जलती है। जलने से उठने वाला धुआं गंभीर वायु प्रदूषण का कारण बन रहा है।

इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ियों का संग्रह इस बात की ओर इशारा करता है कि छोटे-छोटे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। लकड़ी माफिया गांव-गांव जाकर पेड़ों को काटते हैं और लकड़ियों का खेप सीधे इन बेकरी व फैक्ट्रियों तक पहुंचाते हैं। यदि यह सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में स्थानीय वन संसाधन समाप्त हो जाएंगे, वर्षा में कमी आएगी और पर्यावरण तंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और सरकार से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लकड़ी माफिया और उनसे जुड़े बेकरी व फैक्ट्री मालिकों पर अंकुश लगाया जा सके


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बरहरवा में दादा भाई बिस्कुट बेकरी में अवैध लकड़ी भंडारण, अंधाधुंध पेड़ कटाई से बढ़ा पर्यावरण संकट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel