बजरंगी महतो ने संध्या महाविद्यालय को वाटर प्यूरीफायर दान किया
बजरंगी महतो ने संध्या महाविद्यालय को वाटर प्यूरीफायर दान किया, बोले- शुद्ध पेयजल से कम होंगी जलजनित बीमारियां
साहिबगंज: हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने संध्या महाविद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए आरओ युक्त वाटर प्यूरीफायर दान में दिया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना और जलजनित बीमारियों के खतरे को कम करना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य शंभूनाथ पाठक ने बताया कि यह दान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “विद्या मंदिर को दान ही सच्चा दान है, जहां सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, उनकी सेवा ही असली सेवा है।”
बजरंगी महतो ने कहा कि शुद्ध पेयजल पीने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उन्हें पानी की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता, विद्यार्थी और कर्मी उपस्थित रहे तथा सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना की
0 Response to "बजरंगी महतो ने संध्या महाविद्यालय को वाटर प्यूरीफायर दान किया"
Post a Comment